Sunday, December 30, 2012

निर्भया

उन्मुक्त हवाओं में जीने वाली तुम
ज़िंदगी जीने का जज़्बा रखने वाली तुम
कुछ पल में ही हवाएँ थम गई
कुछ पल में ही जिंदगी रुक गई

हम देखते रह गए नम आँखों से तुम्हें
हममें से ही निकलके हममें ही विलींन हो गई तुम

जो तीन पल ना साँस ले सकी थी तुम
वो तीन पल हम भी मरे थे
जो चली गई हमेशा के लिये तुम
तो हम भी यहाँ क्या जी सकेंगे

पर .... जीएँगे हम
जीएँगे हम... ये देखने के लिये कि
तुम व्यथॅ ही तो ना चली गई
जीएँगे हम... ये देखने के लिये कि
जो लौ तुम जला गई... वो लौ तो ना बुझ गई
और देखने के लिये कि ...

इंसाफ के तराजू क्या लौटाएँगे इज़्ज़तो-आबरू
इंसाफ के तराजू क्या लौटाएँगे गुमाने-गुरूर

उन उन्मुक्त हवाओं को हम फिर से दहलीज़ पे बुलाएँगे
ज़िंदगी जीने का जज़्बा तुमही से सीख़ें , ये प्रण लेंगे
तुम देखना - हम फिर से जीएँगे
लौ से लौ जलाकर – हम डटके जीएँगे

- मुनरिका गैंगरेप पीडिता को नम आँखों से भावभीनी श्रद्धांजलि

No comments:

Post a Comment